श्रीकांत की तलाश में हरिद्वार व ऋषिकेश में छापेमारी

0
231

घर पर चला बुल्डोजर, 25 हजार का ईनाम घोषित

देहरादून/हरिद्वार। महिला के साथ गाली—गलौज और हाथापाई करने वाले तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ द्वारा रुड़की, हरिद्वार और ऋषिकेश में कई जगह छापेमारी की गई है। श्रीकांत त्यागी की लास्ट लोकेशन हरिद्वार में मिलने के बाद यूपी की पुलिस उसे उत्तराखंड में तलाश रही है।
चार दिनों से फरार चल रहे श्रीकांत पर नोएडा में एक आवासीय सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। श्रीकांत त्यागी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है तथा सोसाइटी में बने उसके आवास पर कराए गए अवैध निर्माण पर आज बुलडोजर चला दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा से श्रीकांत त्यागी जिस गाड़ी से फरार हुआ था वह गाड़ी हापुर टोल से बरामद की गई। उसके फोन की लास्ट लोकेशन से पता चला कि वह हरिद्वार में है इसके बाद यूपी पुलिस की तीन टीमों व एसटीएफ उसे तपोवन ऋषिकेश और हरिद्वार में तलाश रही है।
इस बाबत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक नोएडा पुलिस द्वारा उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया है जबकि एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुमार का कहना है कि उनसे नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने फोन पर इस बाबत बात की थी उनका यह भी कहना है कि उन्हें श्रीकांत त्यागी के उत्तराखंड में छिपे होने की सूचना विभागीय अधिकारियों से मिली है साथ ही उनका कहना है कि दून पुलिस नोएडा पुलिस के सहयोग को तैयार है अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो नोएडा पुलिस का सहयोग किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकांत त्यागी का कुछ कारोबार रुड़की में भी है तथा हरिद्वार में कई आश्रमों में भी उसका आना—जाना रहता है। यूपी सरकार द्वारा नोएडा की इस घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया है तथा उनकी तलाश में लखनऊ से लेकर दून तक 40 टीमें लगी हुई हैं। इसी बीच श्रीकांत त्यागी के कभी भी कोर्ट में सरेंडर की खबरों के बीच पुलिस चौकसी बरत रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here