हरिद्वार। पति—पत्नी के बीच में हुए विवाद में आवेश में आकर पति द्वारा पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी गयी। सुबह हुई तो पति खुद थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए पत्नी का शव बरामद करवाया। हत्या क्यों की गयी पुलिस मामले की जांच मेें जुटी है। बताया जा रहा है कि लक्सर खानपुर क्षेत्र के डुमनपुरी गांव निवासी बबलू पुत्र श्यामलाल का उसकी पत्नी सुशीला देवी के बीच किसी मामले को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। बीती रात भी दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा की बबलू ने तैश में आकर सुशीला का चुन्नी से गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह होते ही आरोपी बबलू खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या खुद किये जाने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि शव के गले में उसी की चुन्नी का फंदा लगाकर हत्या की गई थी। पुलिस हत्या के कई एंगलों से जांच में जुटी है वहीं मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।