पुलिस वाहन चालकों को परेशान न करेंः धामी

0
861

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को निर्देशित किया है कि यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को अनावश्यक परेशान न किया जाए।
विदित हो कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश में यातायात व्यवस्था को लेकर अकसर आम जनता से लेकर वीआइपी तक जूझते रहते हैं। दून की कोई ऐसी सड़क नहीं होगी जहां यातायात सुव्यवस्थित चलता हो और जनता की कोई शिकायत न हो लेकिन इससे भी ज्यादा परेशानी वाली बात यह है कि यातायात सुधारने के नाम पर वाहन चालकों को अनावश्यक परेशान किया जाता है। जिसके चलते अकसर लोगों का गुस्सा शिकायतों और धरना—प्रदर्शनों के रूप में फूटता है। कई बार पुलिस अधिकारी यातायात सुधारने के फेर में ट्रायल के तौर कभी भी कहीं की भी रोड बंद कर देते हैं और वाहन चालकों को अनावश्यक घूमने कर आने के लिए बाध्य किया जाता है। जिससे उनका समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही जाम से भी जूझना पड़ता है।
जनता की इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सीएम आवास में भेंट करने आए डीजीपी को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ट्रेफिक पुलिस को निर्देशित किया जाए कि वह अनावश्यक रूप से वाहन चालकों को परेशान न करें। वहीं इस दौरान डीजीपी ने मुख्यमंत्री को राज्य में कानून व्यवस्था से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here