पुलिस ने गौकशी करने वाले छह लोगोंं को किया गिरफ्तार

0
393

देहरादून। पुलिस ने गौकशी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेलनगर कोतवाली पुलिस ं द्वारा पूर्व मे मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र मे चैकिंग शुरु की गई। दौराने चैकिंग सूचना मिली कि जिन लोगों ने 3 दिन पहले ग्राम हरभजवाला में जंगल किनारे आसन नदी के पास गाय काटी थी, वह लोग आज फिर गाय काटने के लिए उसी सैन्ट्रो गाडी से आये है, जिस पर आज मेहूँवाला की ओर गये है। उनके दो साथी उनके साथ—साथ सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर हैं, जो क्षेत्र में घूमने वाले गाय बछडो की तलाश करते हैं तथा अपने साथियों को बताते है, वह लोग गाडी में भरकर गाय व बछडों को एकान्त मे ले जाकर काटते हैं। सूचना पर विश्वास करते हुऐ पुलिस टीम तत्काल हरियाणा नंम्बर की सफेद रंग की सेट्रो गाडी की तलाश करने हेतु रवाना हुई, तेलपुर चौक पर एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर बैठे 02 व्यक्तियों को देखकर पुलिस टीम द्वारा बाईक पर बैठे दोनो व्यक्तियो को घेर कर पकड लिया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम रहमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम गन्देवडा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर तथा फरमान पुत्र नईम निवासी ग्राम चांदपुर मोहल्ला सराइरफी जिला बिजनौर बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह लोग पिछले कुछ महीनो से यहाँ आते हैं और देहरादून के टी स्टेट शिमला बाईपास रोड व प्रेम नगर के इलाकों में बाहर घूमने वाली गाय व बछडों की तलाश करते है व अपने साथियों को बताते है, वह लोग गाडी से गाय व बछडो को उठाकर ले जाते है और एकांत में ले जाकर काटते है व उसका मांस महंगे दामों पर बेचते है। आज भी वह लोग यहाँ पर बाहर घूमने वाले बछडों की तलाश कर रहे थे कि आपने पकड लिया। उनके 4 साथी सैंट्रों गाडी में गोरखपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर पानी की टंकी से थोडा आगे टी स्टेट की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर खडे हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताए गए स्थान पर जाकर एक सफेद रंग की सेंट्रो कार से चार अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम वकील उर्फ छोटा पुत्र मौहम्मद नजीर निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, कलीम पुत्र हमीद निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर व वजीर पुत्र नजीर निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर बताया। सफेद रंग की सैंट्रों कार की तलाशी लेने पर उसके अन्दर से एक नम्बर प्लेट, एक खून लगी हुई नायलान की रस्सी, 3 चाकू, एक पाठल, तथा खिडकी के टूटे शीशे के टुकडे बरामद हुऐ। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here