विकसित भारत के लिए काम करेंः पीएम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों के गृह मंत्रियों को डिजिटल संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग विकसित भारत के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि जब हमारा देश एक है और हमारी पहचान एक है तो पुलिस यूनिफॉर्म को भी एक होना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी राज्यों ने अपनी—अपनी पुलिस की अलग—अलग यूनिफॉर्म तय कर रखी है। काम सभी पुलिसकर्मी एक ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सभी राज्यों की पुलिस का एक ही काम है कानून व्यवस्था की हिफाजत तो फिर अगर पूरे देश की पुलिस की वर्दी एक जैसी हो तो इसमें क्या बुराई है। उन्होंने कहा कि देश की पुलिस की एक ही वर्दी हो तो यह अच्छा होगा।
प्रधानमंत्री ने राज्यों के गृह मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिर्फ पुलिस ही जरूरी नहीं है देश के हर नागरिक की जिम्मेवारी है कि वह अपने आसपास के लोगों की गतिविधियों पर भी नजर रखें। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर अब विकसित भारत के लिए काम करना है। उन्होंने कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 5 मंत्र दिए। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से दोहराया कि हमें गुलामी की सोच से बाहर निकलना होगा। गुलामी से जुड़े प्रतीकों को हटाने से लेकर अपनी विरासत पर गर्व करना सीखना होगा और उनके संरक्षण का काम भी करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं की हिफाजत के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। हम अकेले पुलिस पर यह काम सौंप कर इससे पल्ला नहीं झाड़ सकते हैं।
पुलिस का काम कानून व्यवस्था को बनाए रखना है जो कानूनों का उल्लंघन करें उनके खिलाफ पुलिस काम करें। कानून से सामाजिक हितों की रक्षा कैसे हो उनमें क्या सुधार की जरूरत है यह काम गृह मंत्रालय को ही करना होता है। उन्होंने कहा कि बिना आपसी सहयोग और समन्वय के कुछ भी नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश और समाज का संतुलित विकास तभी संभव है जब सभी विभाग सभी सरकारें और प्रशासन में बैठे अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह तकनीक का युग है हर दिन नई तकनीक विकसित हो रही है। देश की पुलिस को भी नई तकनीक अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समय परिवर्तन के साथ व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया जाना जरूरी है। हम अगर पुरानी व्यवस्थाओं को बनाए रखेंगे तो विकास की दौड़ में पिछड़ना तय हैं। इसलिए आपसी सहयोग और समन्वय के साथ विकसित भारत के लिए काम करें।