पीएचडी को हटाओ, बीए पास को बनाओ वीसी

0
446

अफगानिस्तान। तालिबान का अफगानिस्तान में कहर जारी है। रोजाना नए—नए फरमान से वहां के लोग हलकान हो रहे हैं। अब तालिबान ने काबुल विश्वविघालय के वाइस चांसलर मोहम्मद उस्मान बाबुरी को पद से हटा दिया है। उनकी जगह एक स्नातक पास मोहम्मद अशरफ गैरत को वाइस चांसलर के पद पर बैठाया गया है।
उधर उस्मान बाबुरी को पद से हटाए जाने के बाद प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित यूनिवर्सिटी के करीब 70 टीचिंग स्टाफ ने इस्तीफा दे दिया है। तालिबान ने बुधवार को पीएचडी किए बाबुरी को पद से हटाया गया। वहीं गैरत की नियुक्ति के बाद से ही इसके खिलाफ आवाजें उठने लगीं और सोशल मीडिया पर भी तालिबानी फरमान की आलोचना हो रही है।
अफगानिस्तान की पहली यूनिवर्सिटी में एक पीएचडी होल्डर को हटाकर बीए की डिग्री वाले शख्स को वीसी बनाने के बाद लोगों में गुस्सा है। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ तालिबान सदस्यों सहित कई लोगों का कहना है कि गैरत से भी ज्यादा योग्य लोग इस पद के लिए मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here