कड़ी सुरक्षा के बीच पीसीएस मैन्स परीक्षा शुरू

0
151

मुख्यमंत्री धामी ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
आज पहली पाली में 4264 छात्रों ने दी परीक्षा

देहरादून। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली पीसीएस मैन्स की परीक्षा आज कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुरू हुई। जो 26 फरवरी तक चलेगी। निर्विघ्न और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाया कि अब राज्य में निरंतर भर्ती परीक्षाएं जारी रहेगी और किसी भी परीक्षा में कोई धांधली नहीं होगी।
कुल 383 पदों के लिए होने वाली पीसीएस मैन्स की इस परीक्षा में 5636 छात्र—छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस परीक्षा के लिए देहरादून में 7 परीक्षा केंद्रों सहित 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दून, हरिद्वार और हल्द्वानी में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है आज पहली पाली में 4264 छात्र—छात्राओं ने परीक्षा दी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 लगाई गई। उल्लेखनीय है कि पीसीएस मैन्स की यह परीक्षा 5 सालों के लंबे इंतजार के बाद हो रही है। परीक्षा में 30 प्रतिशत महिला आरक्षण की व्यवस्था को भी लागू किया गया है। दो शिफ्ट में होने वाली यह परीक्षाएं 26 फरवरी तक चलेगी तथा इसमें किसी भी तरह की अनियमितता न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि भर्ती और प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है और अब निरंतर परीक्षाओं का क्रम जारी रहेगा उन्होंने कहा कि मेहनत करने वाले छात्रों को सरकारी सेवाओं में बेहतर अवसर प्रदान होंगे। उधर पहली पाली में परीक्षा देकर बाहर आए छात्रों का कहना था कि पर्चा आसान था उनका कहना है कि परीक्षाएं जारी रहनी चाहिए जिससे छात्रों में हताशा पैदा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here