पति की संदिग्ध मौत के मामले में पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
293

हरिद्वार। रमजान के दौरान ज्वालापुर क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि युवक की पत्नी ने ही उसकी हत्या की है।
जानकारी के अनुसार रूकसाना निवासी बकरा मार्किट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे मेहताब का निकाह 25 नवंबर 2021 को आरजू निवासी शक्ति मोहल्ला रूड़की के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही मेहताब व उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती थी। रूकसाना ने बताया कि 29 अप्रैल की रात साढ़े 11 बजे मेहताब अपनी पत्नी आरजू के साथ कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह तीन बजे जब रूकसाना ने मेहताब को सहरी खाने के लिए उठाने को आवाज लगाई तो मेहताब की पत्नी आरजू ने बताया कि मेहताब की तबियत ठीक नहीं है और वह सो रहा है। इसके बाद रूकसाना वापस आई गई। सुबह नौ बजे रूकसाना ने फिर से मेहताब को आवाज लगाई तो आरजू ने रूकसाना को सोने की बात कह कर वापस लौटाने का प्रयास किया। इसके बाद रूकसाना को शक हुआ तो उसने शोर मचाया और आस पडोस से अपने रिशतेदारों व सगे संबंधियो को बुला लिया। रिश्तेदारों ने जब मेहताब व आरजू के कमरे का दरवाजा खटखना शुरु कर दिया तो आरजू ने बहुत मुश्किल से दरवाजा खोला। कमरे के अंदर जाने पर रूकसाना व अन्य लोगों ने देखा कि मेहताब जमीन पर पडा था और उसने शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं पहना हुआ था। पत्नी ने उसे रजाई से ढका हुआ था। इसके बाद पड़ोसी व रिश्तेदार मेहताब को लेकर भूमानंद अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दी। ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here