पहाड़ से मैदान तक आफत की बारिश

0
582

केदार धाम यात्रा पर अस्थाई रोक
यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील
केदारधाम में भारी बारिश और बर्फबारी जारी
हेली सेवा भी बंद, बद्रीनाथ में वर्षा और बर्फबारी

देहरादून। खराब मौसम के कारण आज दूसरे दिन भी केदारनाथ यात्रा को संचालित नहीं किया जा सका। आज सुबह से ही केदारघाटी में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। डीएम रुद्रप्रयाग खुद धाम में मौजूद हैं। जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के कारण यात्रा को अस्थाई रूप से रोका गया है। यात्री कृपया सुरक्षित स्थानों पर ही जहां है वहीं रुके रहे।
आज सुबह थोड़ी देर के लिए बारिश रूकी थी तथा यात्रियों को आगे रवाना किया गया, लेकिन फिर मौसम खराब होने के बाद यात्रा को रोक दिया गया। केदारनाथ मार्ग पर बीते कल से ही 10 हजार से अधिक यात्री सोनप्रयाग, फाटा और गौरीकुंड मैं फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा अब लाउडस्पीकर से एनांऊसमेंट कराया जा रहा है कि यात्री जहां है वहीं रुके रहे यात्रा को खराब मौसम के कारण अस्थाई रूप से रोका गया है। जैसे ही मौसम साफ होगा यात्रियों को इसकी सूचना दी जाएगी। डीएम रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित इस समय खुद केदारधाम में मौजूद हैं तथा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया है जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। धाम में वर्षा और बर्फबारी लगातार जारी है और तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। गौरीकुंड और फाटा से हैली सेवा को बंद कर दिया गया है। वही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी की खबर है।
चमोली से प्राप्त समाचारों के अनुसार हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ में आज बारिश और बर्फबारी होने की खबरें हैं। हालांकि खराब मौसम के बीच भी यहां यात्रा को रोका नहीं गया है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अभी 28 मई तक मौसम ऐसा ही रहेगा। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग द्वारा चार दिन पूर्व ही राज्य में आज शाम तक मौसम खराब रहने की सूचना राज्य के शासन—प्रशासन को दे दी गई थी तथा ऑरेंज अलर्ट के साथ चार धाम यात्रा पर आए सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सतर्कता बरतने को कहा गया था।
बीते तीन दिनों से राजधानी दून सहित राज्य के सभी जिलों में बारिश और तेज हवाओं के साथ कहीं ओलावृष्टि हो रही है तो कहीं बर्फबारी का क्रम जारी है जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अब राज्य में आगामी 28 मई तक ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया है।


निर्माणाधीन पुल फिर बहा
पिथौरागढ़। राज्य के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में मुन्सयारी—नाचनी मार्ग पर डहरिया नाले पर बनाया जा रहा पुल और भारी निर्माण सामग्री एक बार फिर नाले के तेज बहाव में बह गई। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण नाले में आए उफान में सब कुछ तिनके की तरह बह गया। यह पुल पहले भी तेज बहाव में बह गया था जिसका निर्माण कार्य इन दिनों चल रहा था। आज हुई तेज बारिश के बाद नाले के तेज बहाव में यह निर्माणाधीन पुल एक बार फिर बह गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here