करवा चौथ की पूर्व संध्या पर किया फ्री मेंहदी कैम्प का आयोजन

0
307

देहरादून। देहरादून महानगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज महानगर अध्यक्ष डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में करवा चौथ की पूर्व संध्या पर महिला सम्मान के रूप में कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पण्डितवाडी में फ्री मेंहदी कैम्प का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव मात्रशक्ति का सम्मान किया है परन्तु आज भाजपा सरकार में जिस प्रकार से महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें हो रही है वह चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि महानगर कांग्रेस कमेटी ने आज करवाचैथ की पूर्व संध्या पर मुफ्त मेंहदी कैम्प लगाकर सभी बहनों को सम्मानित किया है।
कार्यक्रम संयोजक महानगर उपाध्यक्ष श्री अभिषेक तिवारी ने किया।
इस अवसर पर महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी, कुमारी विजेता, कुमारी रिया, कुमारी दीक्षा वर्मा, कुमारी कशिश मिसेज खुराना ,मिसेज नेगी, श्रीमती पूनम सकलानी, श्रीमती रेनू श्रीमती एकता ,श्रीमती ज्योति श्रीमती सीमा, श्रीमती सुनीता, श्रीमती पिंकी गुप्ता श्रीमती गायत्री, श्रीमती आरती श्रीमती वंदना, श्रीमती दीपा, श्रीमती नीलू, श्रीमती सरिता, श्रीमती शिवानी, श्रीमती नेहा, श्रीमती संगीता, श्रीमती आरती श्रीमती कमलेश, श्रीमती सीमा चौहान, श्रीमती अन्नू, श्रीमती रीता ,श्रीमती प्रीति ,श्रीमती सपना श्रीमती गीता, श्रीमती उमा बिष्ट, श्रीमती गीता, श्रीमती निशा राणा, श्रीमती मीरा पंत, श्रीमती बाला देवी, श्रीमती किरण, श्रीमती जमुना रावत, श्रीमती नीरा अग्रवाल, श्रीमती हेमलता, श्रीमती शिप्रा, श्रीमती निधि आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here