चंपावत। सरकारी स्कूल के बाथरूम की छत गिरने से कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य बच्चे घायल हुए है। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की खबर सुनते ही क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है, बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे है वहीं स्कूल में हुए इस हादसे से अन्य बच्चे भी डरे सहमे नजर आ रहे हैं।
उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों के हालात क्या है इसकी तस्वीर आज सुबह चम्पावत जिले के मोनकांडा प्राईमरी स्कूल में देखने को मिली है। यहंा जब आज सुबह सभी बच्चे स्कूल पहुंचे तो एक दर्दनाक हादसा उनकी राह देख रहा था। बताया जा रहा है कि जब कुछ बच्चे स्कूल के बाथरूम की तरफ गये तो अचानक बाथरूम की छत गिर गयी जो बरसात के कारण जर्जर अवस्था में थी। स्कूल के बाथरूम की छत गिरने से वहंा मौजूद कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पांच अन्य बच्चे घायल हुए है। मृतक छात्रा का नाम हेमा बताया जा रहा है। सुबह सवेरे स्कूल में घटी इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल मृतक छात्रा व अन्य बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर स्कूल पहुंचे अभिभावकों में सरकार और शिक्षा विभाग के प्रति गुस्सा व्याप्त है। इधर बच्ची का शव देख मृतका हेमा की मां बेसुध हो गई तथा घायल बच्चों के परिजन अपने बच्चों की सलामती की दुआ मांग रहे है। अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों का ऐसा हाल देख अभिभावकों का गुस्सा थम नहीं रहा है।