चोरी के तीन दुपहिया वाहनों के साथ एक गिरफ्तार

0
298

देहरादून। पुलिस ने चोरी के तीन दुपहिया वाहनों के साथ एक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि नेहरू कालोन क्षेत्र में वाहन चोरी की बढती घटनाओं को देखते हुए टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थलों का मुआयना कर उसके आस—पास तथा आने जाने वाले लगभग 350 से 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से निरीक्षण किया गया। पुलिस को सूचना मिली कि बद्रीश कालोनी में कुछ दिनों से एक सदिग्ध व्यक्ति रह रहा है, जो रोज अलग—अलग स्कूटी व मोटर साइकिल से घूम रहा है, पुलिस टीम को एक सदिंग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से बिना हेलमेट के आते हुए दिखाई दिया, पुलिस टीम द्वारा उसे रोकने का इशारा किया गया तो वह व्यक्ति तेजी से वाहन को वापस घुमाकर वहां से भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। भागने का कारण पूछने पर अभियुत्तQ ने बताया कि उसने हैलमेट नहीं पहना था, जिस कारण वह पुलिस को देखकर पकडे जाने के डर से भाग रहा था। सख्ती से पूछताछ करने तथा वाहन की जांच करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर साइकिल बद्रीश कालोनी से चोरी करना स्वीकार किया गया। इसके अतिरिक्त उसके द्वारा एक स्कूटी धर्मपुर क्षेत्र से तथा एक स्कूटी नेहरू कालोनी पार्क के पास से भी चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। उसकी निशानदेही पर बद्रीश कालोनी के जंगलों से स्कूटियां बरामद कर ली। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिनव डोंगरा पुत्र दीवान डोगरा पता शिवपुरी कॉलोनी मोहिनी रोड बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here