25 लाख की हेरोईन सहित एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

0
87
  • फरार आरोपी घर पर करता है दर्जी का काम, तलाश जारी

देहरादून। नशा तस्करी में लिप्त एक बड़े नशा तस्कर को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से 200 ग्राम हेरोईन (तकरीबन 25 लाख रूपये) बरामद की गयी है। हालांकि आरोपी का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा जो दर्जी का काम करने की आड़ में अपने साथी सहित उत्तराखण्ड में हेरोईन सप्लाई किया करता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में कल उत्तराखण्ड एसटीएफ की टीम द्वारा पुलभटृा थाने की टीम को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलभटृा के बरा क्षेत्र से एक तस्कर तसब्बर हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवानी ग्राम सैजना थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर को करीब 200 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी तसब्बर हुसैन ने पूछताछ में बताया कि बरामद हेरोईन सैजना निवासी मोहम्मद हसन और वह बरेली से लाये हैं जिसे बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे मोहम्मद हसन फरार हो गया है। मौ. हुसैन और वह यहाँ आसपास के क्षेत्रों में काफी वर्षों से हेरोईन की सप्लाई कर रहे हैं। वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है।
एसटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। पूर्व में थाना किच्छा में गिरफ्तार आरोपी के ऊपर लड़ाई—झगड़ा मारपीट, आर्म्स एक्ट व गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here