नीरज चोपड़ा को मिला 70 हजार डॉलर

0
192

नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा ने रविवार को बुडापेस्ट में रच दिया। दरअसल, नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल मिला। नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 86.32 मीटर, 84.64 मीटर , 87.73 मीटर 83.98 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर जमकर पैसों की बारिश हुई। नीरज चोपड़ा को प्राइज मनी के तौर पर 70 हजार डॉलर (58 लाख रुपए) मिले हैं। वहीं सिल्वर मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम को 35 हजार डॉलर (तकरीबन 29 लाख रुपए) मिले हैं।
गौरतलब है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के साथ ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया। इससे पहले नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक्स (2021), एशियाई खेल (2018), राष्ट्रमंडल खेल (2018) में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग टूर्नामेंट में भी गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था।अब नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here