नशा तस्करी में तीन महिलाए गिरफ्तार

0
983

देहरादून। नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने आज सुबह तीन महिला तस्करों को तीन किलो से अधिक गांजा व हजारों की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना सेलाकुई पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को हिमालयन फैक्री के पिछले गेट के समीप तीन संदिग्ध महिलाए आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उन्हे रोक कर चैक किया तो उनके पास से तीन किलो 435 ग्राम गांजा व 2030 रूपये की नगदी बरामद हुई। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम शीला पत्नी सुनील साहनी, संजीला देवी पत्नी स्व. नंदलाल साहनी व अंजीला देवी पत्नी पवन साहनी निवासी बिहार बताया। बताया कि हम लोग मूल रूप से बिहार के निवासी हैं। हमारा इलाका पिछड़ा हुआ है, जिस कारण रोजगार की समस्या है। अतः हम लोग गांजे की तस्करी करते हैं और उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अलग—अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देते हैं। जिसकी हमें अच्छी कीमत मिल जाती है। हमे सोमपाल नाम का व्यक्ति गांजा लाकर देता है जो ट्रक व सवारी बसों मे सफर करता हैं। जिससे वह पुलिस की चेकिंग से बच सकें। आज यह माल हमे सोमपाल ने दिया था हम लोग यह माल ओघोगिक क्षेत्र सेलाकुई मे मजदूरों कंम्पनी वर्करों व इन्सटिट्यूट के छात्रो को बेचने के लिए जा रहे थे कि हमे पुलिस ने पकड़ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here