नैनीताल हाई कोर्ट को मिले तीन नए जज

0
312

मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

नैनीताल। नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने आज नवनियुक्त तीन जजों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही अब उत्तराखंड के हाईकोर्ट में जजों की संख्या 5 से बढ़कर 8 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा दिल्ली सहित चार राज्यों के उच्च न्यायालयों में 11 न्यायिक अधिकारियों और दो अधिवक्ताओं को अतिरिक्त न्यायाधीश तथा न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। जिसमें से तीन न्यायधीश उत्तराखंड नैनीताल हाईकोर्ट में नियुक्त किए गए हैं। जिन् नए न्यायाधीशों को नैनीताल हाईकोर्ट में तैनाती मिली है उनमें वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल, अधिवक्ता पंकज पुरोहित और हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा शामिल है। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में नवनियुक्त तीनों न्यायाधीशों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य न्यायधीश ने सभी 3 जजों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि वह अपनी योग्यता व परिश्रम से न्याय व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मौजूद अन्य अधिवक्ताओं और बार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड हाई कोर्ट को 3 नए जजों के मिलने से वादों के शीघ्र निस्तारण में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर काम का जो बोझ है उसे कम किया जाएगा तथा वादियों के लिए भी यह खबर इसलिए अच्छी है कि उनके वादों का निस्तारण कम समय में हो सकेगा। नवनियुक्त जज राकेश थपलियाल मूल रूप से पौड़ी श्रीकोट के निवासी हैं जबकि पंकज पुरोहित चमोली जिले के रहने वाले हैं, विवेक भारती शर्मा उत्तराखंड बैच 2005 के हायर जुडिशियल सर्विस के न्यायिक अधिकारी हैं। तथा वह भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसलर भी रह चुके हैं। आज शपथ ग्रहण के साथ ही सभी तीनों जजों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। नैनीताल हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी सहित अब तक कुल 5 जज थे जिनकी संख्या अब बढ़कर 8 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here