पौड़ी। चिकन सेन्टर से मुर्गी चोरी कर भाग रहे एक व्यक्ति को दुकान स्वामी द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी अभ्यस्त अपराधी है जो पहले भी पोक्सों सहित अन्य मामलों में जेल जा चुका है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज सुबह मोहम्मद जाहिद पुत्र जहूर अहमद, निवासी नर्सरी रोड़ श्रीनगर द्वारा एक व्यक्ति सुमित कुमार पुत्र रोशनलाल, निवासी ग्राम डांग श्रीनगर को थाना श्रीनगर पर स्वयं लाकर बताया गया कि सुमित कुमार द्वारा चार अपै्रल की रात पौड़ी रोड़ श्रीनगर स्थित उनकी तमन्ना चिकन सेंटर की दुकान से 6 बॉयलर मुर्गे चोरी कर भागते हुए पकड़ा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच में मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है जो पहले भी पोक्सो अधिनियम सहित अन्य आरोपों में जेल जा चुका है।