कार पर सीमेंट्र-कंक्रीट मिक्सर पलटने से मां व बेटी की मौत

0
258

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही एक महिला की कार पर सीमेंट्र-कंक्रीट मिक्सर पलट गया। हादसे में मां और बेटी दोनों की मौत हो गई। इतना भारी-भरकम वाहन पलटने के कारण कार पूरी तरह से पिचक गई. बताया जा रहा है कि मिक्सर बेहद तेज रफ्तार में था। वह अनियंत्रित होकर अचानक कार पर पलट गया. कार में सवार गायत्री (46) अपनी 15 साल की बेटी समता को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। हादसे के बाद सीमेंट्र-कंक्रीट मिक्सर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। काफी देर तक मां और बेटी का शव कार के अंदर फंसा रहा। 4 क्रेन और एक जेसीबी की मदद से वाहन को कार से हाटकर शव निकाले गए। बेंगलुरु से हाल ही में हादसे से जुड़ा एक केस सामने आया था, जिसमें बाइक पर जा रहे एक परिवार पर मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिर गया था. हादसे की चपेट में आने के बाद महिला और उसके मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। घटना जनवरी के दूसरे सप्ताह में हुई थी। बेंगलुरु ईस्ट के डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया था कि दंपति अपने बेटे और बेटी के साथ बेंगलुरु हेब्बल की ओर जा रहे थे, तभी मेट्रो का पिलर ओवरलोड होकर बाइक पर जा गिरा। बाइक की पिछली सीट पर सवार मां-बेटा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें आल्टिस अस्पताल में रेफर किया गया, जहां मां और बेटे ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान तेजस्विनी और उनके ढाई साल के बेटे विहान के रूप में हुई थी। इससे पहले सितंबर 2022 में बेंगलुरु से एक ऐसा केस सामने आया था, जिसमें रोड क्रॉस करते समय एक लड़की को कार ने टक्कर मार दी थी। कार की टक्कर लगते ही लड़की हवा में उछलकर दूर जा गिरी थी. यह घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार चालक को अरेस्ट कर लिया था. घटना सीबीआई कार्यालय गंगानगर के पास हुई थी। टक्कर लगने के बाद आनन-फानन में लड़की को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here