मायावती ने किया 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान

0
222


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने साफ किया है कि वो आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में न तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा होंगी और न उनकी दिलचस्पी सत्ताधारी ‘एनडीए’ खेमें में शामिल होने की है। उन्होंने किसी भी गठबंधन में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि बसपा उनकी पार्टी 2024 का आम चुनाव “अकेले दम” लड़ेगी। बसपा चीफ मायावती ने आज ‘एक्स’ पर किये एक पोस्ट में कहा, ”बसपा साल 2007 की तरह विरोधियों द्वारा किए गए ‘जुगाड़’ और जोड़-तोड़ के बजाय आपसी भाईचारे के आधार पर समाज के करोड़ों उपेक्षित और बिखरे हुए लोगों को जोड़कर आगामी लोकसभा चुनाव और चार राज्यों का विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी।’ इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि बसपा विपक्षी गठबंधन ब्लॉक ‘इंडिया’ में शामिल होने की सोच रहा है। मायावती ने मीडिया से अपील की कि वो इस संबंध में किसी भी तरह की भ्रामक खबरें न फैलाएं। मायावती ने सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी गुट इंडिया पर बेहद कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बसपा इन दोनों गठबंधनों में शामिल अधिकांश पार्टियों के विपरित गरीबों और शोषितों की पार्टी है। जबकि एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधन गरीब विरोधी, जातिवादी और पूंजीवादी हैं। उन्होंने कहा, “एनडीए और इंडिया गठबंधन के अधिकांश दलों की नीतियां गरीब विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक हैं और वो ‘धन्ना सेठ’ (पूंजीपतियों) समर्थक हैं। इसलिए बसपा लगातार उनके खिलाफ लड़ रही है। इसलिए उनके साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता है। इसलिए मीडिया से अपील है कि कृपया वो इस तरह की कोई फर्जी खबर न फैलाएं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here