आर्य ने नैनीताल सीट से दावा ठोका

0
481
  • पार्टी हाई कमान के आदेश का करूंगा सम्मान
  • कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मंशा है मैं चुनाव लड़ूं

नैनीताल। नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने आज यहां एक पत्रकार वार्ता के दौरान नैनीताल संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी हाई कमान द्वारा अगर नैनीताल सीट से चुनाव लड़ने को कहां जाता है तो वह हाई कमान के आदेश का सम्मान करेंगे और पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे।
भले ही अभी लोकसभा चुनाव में काफी समय सही लेकिन सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने इस चुनाव की तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी हैं। जहां एक ओर सभी राजनीतिक दलों के संगठन स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है वही व्यक्तिगत स्तर से सभी दलों के नेताओं द्वारा अपनी पसंदीदा सीटों पर अपनी जमीन को मजबूत किया जा रहा है और अपनी-अपनी दावेदारी भी पेश की जा रही है। अभी तक कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत और डॉ हरक सिंह द्वारा हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ने की मंशा जताई गई थी लेकिन अब नैनीताल सीट से नेता विपक्ष यशपाल आर्य द्वारा भी अपना दावा पेश कर दिया गया है।
यशपाल आर्य का कहना है कि वह पार्टी हाई कमान के आदेशों का हमेशा ही सम्मान करते आए हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने पहले लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात भी कही थी लेकिन आज उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की मंशा है कि वह लोकसभा चुनाव लड़े। इस लिए अब वह चुनाव लड़ने को तैयार है अगर पार्टी हाई कमान द्वारा आदेश दिया जाता है तो वह उसका सम्मान करेंगे तथा पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेंगे।
लोकसभा का 2024 का चुनाव कांग्रेस के लिए करो या मरो वाली स्थिति का है क्योंकि पिछले दो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पांच में से एक भी सीट नहीं जीत सकी है तथा सभी पांचो सीटों पर भाजपा विजय रही है इस लिए भाजपा की हैट्रिक को रोकने के लिए कांग्रेस को इस बार चुनींदा और जिताऊ प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में उतारने की जरूरत है। उधर आज नैनीताल में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव में जा रहे हैं और पूरी ताकत से भाजपा का मुकाबला करेंगे और सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here