देह व्यापार में पैसों के लेन देन के चलते की गयी थी महिला की हत्या
हरिद्वार/देहरादून। सिडकुल थाना क्षेत्रार्तगत राम नगर सलेमपुर के नाले में एक बोरे सेें बीते दिनों मिले महिला के शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने उसकी हत्या का खुलासा कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण देह व्यापार के चलते पैसों के लेन देन का विवाद बताया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीते 14 सितंबर को रामनगर सलेमपुर नाले में एक बोरे से एक महिला का शव बरामद किया गया था, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने मृत महिला की शिनाख्त के प्रयास करें। जिसमें पुलिस को जल्द सफलता हासिल हुई। पुलिस द्वारा लगाए गए मृत महिला की पोस्टर को देखकर मृत महिला की मां राजो देवी पत्नी विक्रम सिंह निवासी नजीमाबाद द्वारा उसकी पहचान अपनी पुत्री सोनम के रूप में की गई। बताया कि मृतका सोनम पत्नी अमित जो अपने ससुराल बुग्गावाला हरिद्वार में रहती थी तथा वह 13 सितंबर को सुबह अपने घर से काम के सिलसिले में सिडकुल आई थी जो वापस नहीं लौटी है जिसकी हम तलाश कर रहे थे। मृतक महिला की शिनाख्त होते ही पुलिस ने उसके हत्यारों की तलाश शुरू कर दी। हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने जब सीसी कैमरे खंगाले तो एक सीसी कैमरे में मृतक सोनम घटना के दिन दोपहर में एक लड़के के साथ कमरे में जाती दिखायी दी तथा रात्रि में इसी कैमरे में दो लड़के बाइक पर सवार होकर एक कटृे में कुछ ले जाते हुए दिखाई दिए जिनके बारे में पता चलते ही उन्हे एक सूचना के तहत वह डेन्सो चौक के समीप से बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम चुन्नी लाल उर्फ रिंकू पुत्र श्री देव व राहुल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी बदायूं हाल सिद्धिविनायक कॉलोनी थाना सिडकुल बताया। मृत महिला की हत्या की बात कबूल करते हुए उन्होंने बताया कि वह सोनम को कुछ दिन पहले से ही जानते थे, जो देह व्यापार में लिप्त थी। उन्होंने बताया कि उस दिन हम दोनों ने उसे अपने पास कमरे में बुलाया था। कमरे में पैसों के लेनदेन को लेकर उनका सोनम से विवाद हो गया जिस पर वह उन्हें धमकी देने लगी। इसके चलते उन्होंने अपनी बेज्जती के डर से उसकी गला घोट कर हत्या कर दी और उसका शव को बोरे में रखकर बाइक द्वारा रामनगर कॉलोनी की खाली प्लाट में फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक व मृतका का मोबाइल भी बरामद किया है।