महेंद्र भटृ ने राज्यसभा का पर्चा भरा

0
362
  • सांसद अनिल बलूनी व सीएम धामी भी रहे मौजूद

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने आज राज्यसभा सांसद के लिए अपना नामांकन पत्र भर दिया है। इस अवसर पर उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के अलावा अन्य तमाम बड़े नेता भी साथ रहे। महेंद्र भटृ द्वारा अपने नामांकन के चार सेट जमा किए गए हैं।
इस अवसर पर सीएम धामी ने महेंद्र भटृ को राज्यसभा भेजने के हाईकमान के फैसले का आभार जताते हुए कहा कि महेंद्र भटृ जमीन से जुड़े भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने हमेशा ही पार्टी हित में पूरी मेहनत और जिम्मेदारी से काम किया है। एक सामान्य कार्यकर्ता को राज्यसभा सांसद चुना जाना गर्व की बात है। उनके इस चयन से पार्टी के युवा नेताओं का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वह अब राज्यसभा में बैठकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे। उधर महेंद्र भटृ ने भी पार्टी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम करने का प्रयास करूंगा।
बीते 6 सालों से राज्यसभा सांसद रहे अनिल बलूनी जिनकी जगह अब भट्ट लेने जा रहे हैं। उन्होंने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल अच्छा रहा राज्य के विकास के लिए अनेक कार्य करने में भी सफल रहे। लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि यह मुझे नहीं सोचना है पार्टी जो भी काम सौपेंगी बस वह काम करना है अगर पार्टी मुझे चुनाव लड़ाना चाहती है तो लड़ाये। महेंद्र भटृ अब जिनका राज्यसभा में जाना सुनिश्चित हो चुका है क्योंकि अंकों की गणित उनके पक्ष में है इसलिए इसमें कोई संदेह किसी को भी नहीं है लेकिन अब नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा यह सवाल सभी के जहन में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here