कनाडा में खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या

0
204

  • गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली हत्या की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद एक और आतंकी (गैंगस्टर) की हत्या हो गयी है। कनाडा के पीनीपेग सिटी में सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या की गई है। इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लारेंस विश्नोई द्वारा ली गयी है।
बता दें कि सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श का राइट हैंड माना जाता था और वह खुफिया एजेंसी एनआईए की वॉटेंड लिस्ट में भी शामिल था। सुक्खा कनाडा में रहकर भारत में रंगदारी मांगने का काम करता था। सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सुक्खा को करीब 15 गोलियां मारी गई हैं।


सुखदूल सिंह 2017 में जाली पासपोर्ट की सहायता से भारत से कनाडा भाग गया था। सुक्खा के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। गौरतलब है कि जून में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक प्रोफाइल से एक पोस्ट की गई है, जिसमें इस हत्या की जिम्मेदारी लेने की बात लिखी गई है। लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि ट्टहां जी सत श्री काल, राम राम। ये सुक्खा दुनुका जो बंबिहा ग्रुप का जो इंचार्ज बनता था, उसका मर्डर कर दिया गया है। कनाडा के विनिपेग शहर में उसकी हत्या की गई है। आगे लिखा गया कि इस नशेड़ी ने कई लोगों के घर उजाड़े हैं। इसने गुरलाल बराड़, विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या में सब कुछ किया था। इसे इसके पापों की सजा मिल गई है। गैंगस्टरों को धमकी देते हुए लिखा कि जहां मन हो भाग जाओ, लेकिन पापों की सजा एक दिन जरूर मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here