कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा

0
318

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की एडवाइजरी जारी
इंटेलिजेंस एजेंसियों ने जताई खतरे की आशंका

देहरादून। राज्य सरकार द्वारा भले ही कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तथा केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती से लेकर राज्य पुलिस का पूरा अमला यात्रा की सुरक्षा में जुटा हुआ है लेकिन किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए कंावड़ यात्रा की सुरक्षा को और बढ़ाया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंावड़ यात्रा में आने वाली भीड़ के बीच अराजक तत्वों की घुसपैठ और गड़बड़ी की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है। इंटेलिजेंस एजेंसियों द्वारा केंद्र सरकार को दी गई रिपोर्ट में इस तरह के संकेत दिए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नई एडवाइजरी जारी की गई है जिसके तहत कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाए जाने की बात कही गई है। कांवड़ यात्रा पर आने के लिए यूं तो राज्य सरकार द्वारा सभी कांवड़ियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्य व्यवस्था की गई है। लेकिन क्या सभी कांवड़ियों की आईडी और रजिस्ट्रेशन आदि की जांच कर पाना व्यवहारिक रूप से संभव हो सकता है। ऐसी स्थिति में अगर कुछ अराजक तत्व गड़बड़ी फैलाने की नियत से घुस आते हैं तो उनकी पहचान करना आसान काम नहीं होगा। मेला क्षेत्र में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा 100 कैमरे दून पुलिस द्वारा भी लगाए गए हैं। मेला क्षेत्र को सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों को अलग—अलग ड्यूटी सौंपी गई है। 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं केंद्रीय रिजर्व फोर्स और पीएसी की कई कंपनियां भी तैनात हैं और हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है। बम निरोधक दस्ते भी तैनात किए गए हैं। लेकिन फिर भी सुरक्षा में सेंध की संभावना बनी हुई है।
इस कावड़ यात्रा में 5 से 6 करोड़ तक कांवड़ियों के आने की संभावना जताई गई है जिसका अर्थ है कि 1 दिन में 50 लाख तक की भीड़ संभव है। जिस पर नियंत्रण और निगाह रखना कोई आसान चुनौती नहीं होगा। यात्रा पर आने वाले कांवड़ियों के रूट तय हैं लेकिन संपर्क मार्गों से यात्रा में आने वाले कांवड़ियों की भी कमी नहीं है। भले ही यात्रा मार्गों को बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंध किया गया हो लेकिन छोटे वाहनों की आवाजाही भी जारी है। नई एडवाइजरी में हरिद्वार और ऋषिकेश पर विशेष ध्यान रखे जाने की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here