कावड़ यात्रा शुरू, हर तरफ हर—हर महादेव

0
418

2 साल बाद सड़कों पर उमड़ा केसरिया सैलाब
सभी कावड़ियों का स्वागत, पूरी तैयारियांः धामी
अधिकारियों ने सफल यात्रा को मां गंगा से मांगा आशीर्वाद

हरिद्वार/ऋषिकेश। आज सावन माह के पहले दिन से कंावड़ यात्रा का भी शुभारंभ हो चुका है। दो साल बाद हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आज पहले दिन हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा घाटों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ देखी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिव भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि मां गंगा और भगवान शिव का हम सभी पर आशीर्वाद बना रहे सभी की यात्रा सरल, सुगम और निर्विघ्नं संपन्न हो शासन—प्रशासन द्वारा इसकी सभी तैयारियां की गई हैं।
आज सुबह हरिद्वार के जिलाधिकारी दिनेश शंकर और एसएसपी योगेंद्र रावत ने हर की पैड़ी पर मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना कर यात्रा के निर्विघ्न और सफल समापन का मां गंगा से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि यात्रा को सुगम तथा सुरक्षित बनाने के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है वहीं सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर स्थिति पर पैनी नजर रहेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि कोरोना के कारण 2 साल तक कांवड़ यात्रा नहीं हो सकी लेकिन इस बार कांवड़ियों के उत्साह को देखकर लग रहा है कि रिकार्ड 5 करोड़ के करीब कांवड़ यात्री यात्रा पर आ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि गंगोत्री और हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए अन्य तमाम राज्यों से भी कांवड़िया आते हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, पंजाब व हरियाणा सहित तमाम राज्यों के दूरस्थ इलाकों से आने वाले कावड़ यात्री आज पहले दिन से अपनी यात्रा शुरू कर देते हैं। क्योंकि उन्हें महाशिवरात्रि तक हजारों किलोमीटर तक का पैदल सफर तय करना होता है। हरिद्वार और ऋषिकेश में आज अधिकांश कांवड़िए मध्यप्रदेश व राजस्थान आदि अन्य दूसरे राज्यों के भक्त अधिक रहे। इस दौरान आज यात्रा मार्गों से लेकर सभी गंगा घाटों और शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी और हर हर महादेव तथा बम—बम भोले की गूंज से वातावरण गुंजायमान दिखा। वही कनखल के दक्षेश्वर मंदिर से लेकर नीलकंठ मंदिर तक शिव भक्तों की भारी भीड़ दिखी। माना जाता है कि सावन माह में शिव अपनी ससुराल कनखल में ही प्रवास करते हैं। कावड़ यात्रा 26 जुलाई तक चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here