- पीएम व सीएम ने श्रमिकों से की वार्ता
- धामी ने एक—एक लाख रुपए के चेक दिए
- रैट माइनिंग टीम के सदस्यों को दिए 50—50 हजार
उत्तरकाशी/देहरादून। सिलक्यारा टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाले जाने के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी ने जहां उन तमाम कर्मवीरों का आभार जताया जिन्होंने इस 17 दिन लंबे चले रेस्क्यू अभियान को सफलता के मुकाम पर पहुंचाया, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिन्यालीसौंण सामुदायिक केंद्र जाकर सभी श्रमिकों का हाल—चाल जाना और उन्हें एक—एक लाख रुपए के चेक भी प्रदान किए। इस ऑपरेशन में सबसे अहम भूमिका निभाने वाली रैट माइनिंग टीम के सभी सदस्यों को भी सीएम धामी ने 50—50 हजार पुरस्कार राशि देने का ऐलान करते हुए कहा कि वह इस ऑपरेशन का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस चुनौती पूर्ण कार्य को पूरा करने में सहयोग किया।
बीती रात सुरंग से निकाले जाने के बाद इन सभी श्रमिकों को चिन्याली सौण सामुदायिक केंद्र में डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया था। मुख्यमंत्री धामी ने आज सुबह यहां पहुंचकर सभी से उनकी स्थिति जानी और उन्हें सहायता राशि के चेक प्रदान किये। जिसके बाद उन्होंने रेस्क्यू में जुटी सभी टीमों के सदस्यों और सुरक्षा बलों के जवानों से भी मुलाकात की और उन्हें उनके सराहनीय प्रयास के लिए आभार जताया साथ ही पीएम मोदी और केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इसके बाद सभी श्रमिकों को अब सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स लाया गया है। उन्हें एम्स लाये जाने का कारण पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि सभी श्रमिक बंधुओ का स्वास्थ्य ठीक है डॉक्टरों के परामर्श पर इन सभी को 24 घंटे मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है लंबे समय तक सुरंग में विषम परिस्थितियों में रहने के कारण उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या तो नहीं हो रही है इसलिए उनकी पूर्ण स्वास्थ्य जांच जरूरी है। एम्स में अब इन सभी का परीक्षण होगा तथा हर प्रकार की जांच की जाएगी तथा उन्हें हेल्थ सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इनकी मेंटल हेल्थ का भी जांच मनोवैज्ञानिक डॉक्टरों की टीम करेगी। इन सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एम्स में विशेष इंतजाम किए गए हैं जो डॉक्टर नरेंद्र के सुपरविजन में कराई जाएगी। अगर किसी श्रमिक को कोई भी समस्या होती है तो एम्स अस्पताल को ही उसके इलाज की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज सुरंग से बाहर आए इन श्रमिकों से फोन पर वार्ता की और उनकी कुशल क्षेम पूछी। प्रधानमंत्री से वार्ता के दौरान श्रमिक भी खुश दिखे और उन्होंने भी धामी और केंद्र सरकार का मुसीबत के समय मदद करने पर उनका आभार जताया।