नई दिल्ली।जेल में बंद अरविंद केजरीवाल का वजन लगातार कम हो रहा है। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री का वजन 4.5 किलोग्राम कम हो गया है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनके वजन घटाने पर चिंता जताई है और निगरानी व उचित इलाज की जरूरत बताई है। हालांकि, तिहाड़ जेल के सूत्रों ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा है कि केजरीवाल का वजन पहले जितना ही 55 किलोग्राम है।
आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलोग्राम कम हो गया है, भाजपा उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही है। बता दें कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अदालती आदेश के बाद उन्हें फिलहाल तिहाड़ जेल में रखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में 14X8 फीट की सेल में रखा गया है। मधुमेह से पीड़ित केजरीवाल ने ब्लड शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव की बात कही है जो एक समय में 50 से नीचे चला गया था। उनके ब्लड शुगर के स्तर को स्थिर करने के लिए उन्हें दवा दी जा रही है। इसमें अचानक गिरावट से निपटने के लिए टॉफियों के साथ-साथ निगरानी के लिए एक शुगर सेंसर भी लगाया गया है।