पौड़ी। दुपहिया वाहन चोरी मामलों को खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर अंर्तराज्यीय चोर को चुराये गये पांच दुपहिया वाहनोें सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 20 अक्टूबर को भास्करानन्द खंतवाल पुत्र स्व. शंकर दत्त निवासी, पदमपुर कोटद्वार पौड़ी, अमित कुकरेती पुत्र रमेश चन्द्र कुकरेती, निवासी ग्राम शिवराजपुर मोटाढांक कोटद्वार पौड़ी, उमेश चन्द्र बमोला पुत्र इन्द्रमणी, निवासी विकासनगर गाड़ीघाट कोटद्वार पौड़ी व दुर्गा प्रसाद पुत्र धनीराम निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी मोटर साईकिलें और स्कूटी चोरी कर दिये गये है। मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों को बीते रोज सूचना मिली कि उक्त वाहन चोरियों में शामिल चोर गुलर पुल के समीप देखा गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर रितिश कर्णवाल उर्फ शानू पुत्र स्व. विजय सिंह निवासी बिजनौर को चोरी की बाइक सहित दबोच लिया गया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने 3 बाइक व एक स्कूटी भी गूलर पुल के पास से बरामद की। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।