अंर्तराज्जीय बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़, घायल

0
268

देहरादून। उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में गौवंश निवारण अधिनियम के कई मामलो में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर दो राउण्ड फायरिंग करी जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसका उपचार जारी है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किये है।जानकारी के अनुसार बीती देर रात कोतवाली डोईवाला की चौकी लालतप्पड को थाना क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि बिना नम्बर की एक काले रंग की स्प्लेण्डर मोटर साइकिल पर एक संदिग्ध बदमाश रायवाला से डोईवाला की ओर आ रहा है, जो सम्भवतः थाना क्लेमनटाउन में उत्तराखण्ड गौवंश निवारण अधिनियम से सम्बन्धित फरार आरोपी हो सकता है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तुरन्त बालकुंवारी कट लालतप्पड पर बैरियर लगाकर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। इस दौरान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को बाल कुवांरी कट लालतप्पड पर बाइक सवार एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा शुरू किया तो उसने अपनी बाइक छिद्दरवाला की तरफ काली मंदिर से पहले कच्चे रास्ते पर जंगल की तरफ मोड ली किन्तु पुलिस द्वारा लगातार पीछा करने पर वह डिसबैलेंस होकर बाइक से गिर गया और बाइक छोड़कर जगंल में भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रूकने की हिदायत दी तो उसने पुलिस पर दो राउण्ड फायर झौंक दिये। जिस पर जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उस पर फायर किया तो वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिस पर पुलिस द्वारा उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शाहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी कुरेशियान मौहल्ला गंगोह सहारनपुर उ.प्र. बताया। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती करा दिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में कई मुकदमें दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here