करोड़ों की धोखाधड़ी में दो साल से फरार 15 हजार का ईनामी गिरफ्तार

0
249

देहरादून। करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में दो वर्षो से लगातार फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी शातिर को एसटीएफ द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी और उसके साथियों द्वारा एक समिति के माध्यम से कई लोगों के साथ लगभग एक करोड़ 25 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गयी थी। वहीं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में यह एसटीएफ द्वारा की गयी यह 41वीं गिरफ्तारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी जिसके द्वारा उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान व बिहार में अपनी ब्रांच खोली गई थी तथा लोगों से भिन्न—भिन्न स्कीमों में ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपए की धनराशि निवेश करवाकर गबन की गई थी। उपरोक्त समिति की खटीमा में भी ब्रांच थी जिसमें लोगों का करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए का का गबन समिति के पदाधिकारी द्वारा किया गया था। आरोपी सचिन कुमार द्विवेदी सोसाइटी में प्रधान अकाउंटेंट था। जिसके खिलाफ महिपाल गिरी पुत्र स्व. कृष्ण गिरी निवासी नौगांव नाथ थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर द्वारा थाना खटीमा में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था। जिस पर एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
बताया कि हमारी एक टीम पिछले 3 दिनों से ईनामी सचिन कुमार द्विवेदी पर काम कर रही थी। पिछले दिनों एसटीएफ की सूचना मिली थी कि ईनामी सचिन कुमार द्विवेदी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में छिपा हुआ है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी सचिन कुमार द्विवेदी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि इस वर्ष उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा अब तक 41 ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here