- जांच के बाद अस्पताल से मिली छुटृी
- कल काशीपुर में हुआ था सड़क हादसा
हल्द्वानी। बीती रात एक सड़क हादसे में घायल हुए पूर्व सीएम हरीश रावत को प्राथमिक उपचार और जांच के बाद अस्पताल से रिलीव कर दिया गया है। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है वह बिल्कुल ठीक है तथा अस्पताल से उन्हें छुटृी मिल गई है।
उल्लेखनीय है कि बीती रात लगभग 12 बजे हल्द्वानी से काशीपुर आते समय उनकी कार एक लोडर को ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकरा गई थी जिस समय हादसा हुआ हरीश रावत आगे वाली सीट पर बैठे हुए थे। तेज झटके लगने के कारण उन्हें उस समय थोड़ी चोट आ गई थी तथा सीने में भी दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद उन्हें काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके साथ इस दौरान उनके समर्थक भी साथ थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
उनके दुर्घटना का समाचार सोशल मीडिया पर आने से उनके समर्थक उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे लेकिन पूर्व सीएम ने इसकी जानकारी आज खुद देते हुए कहा है कि वह बिल्कुल ठीक है। चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है।
यही नही हरीश रावत ने आज एक सियासी बयान देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार और उसके नेताओं का दोहरा चरित्र है। उन्होंने अपने कार्यकाल में संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई काम किये। कॉलेज खुलवाए, छात्रवृत्ति शुरू की लेकिन भाजपा सरकार ने सब कुछ बंद कर दिया है। अब वह मदरसे में संस्कृत पढ़ाने की बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा अब मदरसा शरणम गच्छामि है।