हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर हुई भारी तबाही

0
381

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। गुरुवार सुबह कुल्लू जिला के आनी उपमंडल में भारी बारिश से जगह-जगह तबाही हुई है। आनी में पुराने बस स्टैंड के समीप नाले में बाढ़ में आने से सड़क के साथ सटे 8-10 शेड बह गए। इसके अलावा, गुजरा गांव में फ्लैश फ्लड से 3 और 4 वाहनों को नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश से गांवों के नाले उफान पर हैं। फिलहाल, प्रशासन ने आनी उपमंडल में शिक्षण संस्थानों को बंद कर छुट्टी का ऐलान कर दिया है। शिमला जिले के चौपाल के नेरवा में भारी बारिश हुई है। यहां पर नेरवा के ओल्ड बस स्टैंट के पास नाले में भारी बारिश के चलते बाढ़ आई है और नाले में तीन गाड़ियां बह गई। मंडी में भारी बारिश से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गए। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिला के सात मील के पास पहाड़ी से पत्थर हाईवे पर आ गिरे। जिस वक्त ये पत्थर गिरे उस वक्त हाईवे से एक वॉल्बो बस, एक ट्रक और एक जीप गुजर रहे थे। इसके अलावा, मंडी के धर्मपुर के मंडप में लैंडस्लाइड से पिकअप गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। साथ ही यहां पर मंडप-चौकी संपर्क मार्ग बंद हो गया है। भारी बारिश के चलते यहां मंडप छात्र सड़क भी बंद हो गई थी, जिसे बहाल कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here