हरिद्वार में वाटर प्योरिफायर कंपनी पर आईटी का छापा

0
770

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में स्वच्छ पानी बनाने वाली कंपनी पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। बताया गया है कि कंपनी में टीम को कई अनियमितताएं मिली हैं।
दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम द्वारा आज सुबह केंट आर ओ कंपनी पर छापेमारी की गई। आईटी की टीम के अचानक कंपनी पर छापेमारी की खबर से हड़कंप मच गया। छापेमारी के समय रात्रि कालीन पाली में काम करने वाले कर्मचारियों को टीम ने बाहर नहीं आने दिया तथा उनके मोबाइल फोन भी उनसे ले लिए गए। वही सुबह की पाली में आने वाले कर्मचारियों को भी कंपनी में प्रवेश से रोक दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कंपनी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में आती है तथा कंपनी द्वारा आर.ओ. बनाने का काम किया जाता है। कंपनी में कई तरह की अनियमितताओं की सूचना आईटी विभाग को मिली थी। बताया गया है कि कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को वेतन दिया कुछ और जा रहा था तथा कागजों में दर्शाएं कुछ और जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक आईटी विभाग की टीम कंपनी के दस्तावेजों की छानबीन में लगी थी। टीम को कंपनी में कई तरह की अनियमितताएं मिलने की खबर है। छापेमारी की खबर से क्षेत्र की दूसरी कंपनियों में भी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here