टिहरी। हरेला पर्व रविवार को जनपद में बड़े उत्साह एवं जनसहभागिता के साथ मनाया गया। जनपद के विभिन्न स्थलों पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, पर्यावरणविद, समाज सेवी संगठनों, संस्थाओं, स्कूली बच्चों एवं अन्य गणमान्यों द्वारा जनसहभागिता के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा डाईजर नई टिहरी,भोणा बागी ग्राम पंचायत बटखेम एवं ग्राम पंचायत बुडोगी विकास खंड चंबा में पौधारोपण किया गया। साथ ही आगामी चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता हेतु ग्राम पंचायत बटखेम में सभी उपस्थितों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा हरेला पर्व की थीम “जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन” को लेकर पालदा तोक, ग्राम पंचायत बुडोगी, विकास खण्ड चम्बा में स्थित प्राकृतिक जल स्रोत के पुनरोद्धार एवं पुनर्जीवन कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आगामी 15 अगस्त, 2023 तक विभिन्न विभागों के माध्यम से 13 लाख पौधों रोपण का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पुनर्जीवित किए जा रहे प्राकृतिक जल स्रोतों के समीप मनरेगा, 15वें वित्त एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से पौधा रोपण किया जाएगा। वहीं विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा भोणा बागी ग्राम पंचायत बटखेम विकास खंड चंबा में पौधा रोपण किया गया। विधायक टिहरी ने हरेला पर्व की शुरवात करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री एवं संरक्षक मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी ने विस्तृत रूप से हरेला पर्व मनाने का आह्वान किया है। इस क्रम में और जिला प्रशासन द्वारा एक माह में 13 लाख पौधा रोपण का जो लक्ष्य तय किया गया है, उनके संरक्षण में सभी की भागीदारी जरूरी है। इस मौके डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, सीडीओ मनीष कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष टिहरी सीमा कृषाली, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चंबा शिवानी बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, प्रधान प्रधान बुडोगी सुलोचना चौहान, डीडीओ सुनील कुमार, सीईओ एल.एम.चमोला, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, डीईओ वी.के. ढौंडियाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं अन्य मौजूद रहे।