हमें हमारा पप्पू मुबारक तुम्हें तुम्हारा गप्पूः हरीश

0
68

  • भाजपा लोकतंत्र को समाप्त करने पर आमादा
  • सत्ता ने विपक्ष पर अत्याचार की हदें पार की

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग यह माने बैठे हैं कि अब देश में हमेशा उन्हीं की सत्ता रहेगी। सत्ता पक्ष द्वारा विपक्ष के ऊपर जिस तरह के अत्याचार किये जा रहे हैं उसकी सारी हदें पार की जा चुकी है। भाजपा के नेता देश से लोकतंत्र को समाप्त करने पर आमादा है।
पूर्व सीएम हरीश रावत आज हरिद्वार में अपने बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के चुनाव प्रचार के लिए यहां पहुंचे थे। हरीश रावत ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा जिस तरह विपक्ष के पीछे आयकर और ईडी तथा सीबीआई के घोड़े दौड़ाये जा रहे हैं और डर तथा भय का माहौल पैदा किया जा रहा है वह किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं का सरकार द्वारा घोर दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा अब यह मान चुकी है कि हमेशा वह सत्ता में रहेगी। उन्होंने कहा कि लोग आज देश के लोकतंत्र पर आए इस खतरे को गंभीरता से महसूस कर रहे हैं। किसी के खाते सीज किये जा रहे हैं तो किसी पर छापे डलवाए जा रहे हैं और विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा जा रहा है। लेकिन यह सब काम भाजपा नेताओं की बौखलाहट को ही दीखाता है और जनता चुनाव में भाजपा को इसका जवाब देने जा रही है।
एक पत्रकार द्वारा जब यह कहा गया कि भाजपा के नेता राहुल गांधी को पप्पू समझते हैं उनका कहना है कि उनकी बातों को सरकार गंभीरता से नहीं लेती तो उन्होंने कहा कि हर एक मां—बाप को अपना पप्पू प्यारा होता है। हमारा पप्पू हमें मुबारक और उन्हें उनका गप्पू मुबारक। उन्होंने कहा कि आज उनके पप्पू के किसी एक सवाल का जवाब गप्पू के पास नहीं है और वह अपनी हार की संभावनाएं सामने खड़ी देखकर बौखलाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here