दहशत का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद

0
284

देहरादून। राजधानी से सटे इलाको मे बीते तीन दिनों से दहशत का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर कामयाबी हासिल की है।
बता दें कि बीते तीन दिनो के दौरान राजधानी देहरादून से सटे बालावाला, मियां वाला, तुनवाला, नथुआवाला व नकरौंदा इत्यादि क्षेत्रों में गुलदार के दिखायी देने से लोगों में दहशत का माहौल था। बताया जा रहा है कि गुलदार कभी एक इलाके में दिखायी देता था तो कभी दूसरे में। लोगों द्वारा गुलदार दिखने की सूचना वन विभाग मिलने के बाद जितनी देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुच रही थी तब तक गुलदार के दिखने की खबर दूसरे इलाके से आ जाती थी। जिस भी क्षेत्र में गुलदार दिखता वहंा दहशत का माहौल बन रहा था। स्थानीय लोगाेंं द्वारां वन विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में पिंजरा लगाने के साथ ही गुलदार को पकड़ने की मांग की गयी थी। ऐसा जल्द न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी थी। बताया जा रहा है कि बीती रात यह गुलदार भद्रकाली मन्दिर के समीप देखा गया तो वहंा दहशत फैल गयी। इससे पूर्व यह गुलदार सोमवार को बालावाला क्षेत्र में भी देखा गया था। जिसे वन विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आज दोपहर शमशेरगढ़ क्षेत्र से पकड़ लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here