44.559 किलो गांजा व 40 हजार की नगदी बरामद
उधमसिंहनगर। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी रूद्रपुर को कल देर शाम खासी सफलता हाथ लगी है। एसओजी टीम ने कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को 44.559 किलोग्राम गांजे सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से टीम ने गांजा बेचकर कमाये गये 40 हजार की नगदी भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार कल देर शाम एसओजी रूद्रपुर को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरानं चौकी सरकंडा के सामने कार सवार महिला सहित तीन संदिग्ध लोग आते हुए दिखायी दिये। टीम ने जब उनको रोक कर तलाशी ली तो कार से 44.559 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होने अपना नाम गुरुप्रसाद महलदार पुत्र ठाकुरप्रसाद महलदार निवासी चन्दिया हजारा थाना शेरपुर पीलीभीत हाल किरायेदार संजयनगर खेडा थाना ट्रांजिट कैम्प, विशाल दास उर्फ भोला पुत्र रविदास निवासी ट्रांजिट कैम्प मुल निवासी शेरपुर पीलीभीत व आशा देवी पत्नी अजयपाल निवासी पीलीभीत हाल किच्छा वाईपास बताया। आरोपियों के कब्जे से एसओजी टीम ने गांजा बेचकर कमाये गये 40 हजार की नगदी भी बरामद की है। पूछताछ में तस्करों द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना राकेश साहनी उर्फ पेन्टर पुत्र रामबाबू साहनी निवासी भूरारानी थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर है। जो गिरफ्तार तस्कर विशालदास उर्फ भोला का पार्टनर है। बताया जा रहा है कि इसी गांजा तस्करी से राकेश साहनी उर्फ पेन्टर ने 8—10 कारें , 2—3 मकान, और एक फैक्ट्री क्रय कर करोड़ों रुपयों का कारोबार किया है। जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है।