गले में रस्सा डाल धरने पर बैठे बुजुर्ग

0
613

ऋषिकेश। पेड़ों को बचाने के लिए कई तरह के आंदोनल किए जाते हैं लेकिन तीर्थनगरी में एक बुजुर्ग ने अनोखे अंदाज में पेड़ बचाने को मुहिम शुरू की है। ऋषिकेश में बुजुर्ग ने पुराने पेड़ों को काटने के खिलाफ धरना भी शुरू कर दिया है। बुजुर्ग एक पेड़ के नीचे बैठे हैं और उन्होंने पेड़ को रस्सी से बांधने के बाद रस्सी को अपने गले में भी बांध लिया है।
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त बैंक कर्मी हेमंत गुप्ता हरिद्वार मार्ग पर पंजाब सिंध क्षेत्र में इंटर कॉलेज के बाहर वर्षों पुराने पीपल के पेड़ के नीचे आकर बैठ गए। इसी दौरान नेशनल हाईवे की टीम पेड़ की लोपिंग करने के लिए पहुंच गई थी। जिसपर हेमंत गुप्ता ने लॉपिंग के लिए लाए गए रस्सों को अपने गले में डाल कर पेड़ के नीचे ही धरना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि पेड़ों को काटने के बजाय शिफ्ट किया जाना चाहिए। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग खंड और पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंंने कहा कि अगर पेड़ शिफ्ट किए जाते हैं तो वह स्वयं दस हजार रुपए प्रति पेड़ शिफ्टिंग के लिए देने को तैयार हैं। इसके साथ ही शिफ्ट किए गए पेड़ों के रखरखाव के लिए एक लाख रुपए की एफडी भी वह करने को तैयार हैं। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंता सीपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर हेमंत गुप्ता से वार्ता की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
हेमंत गुप्ता का कहना था कि वह विकास के खिलाफ नहीं हैं, मगर पेड़ों को काटने के बजाय उन्हें बचाने की कोशिश की जानी चाहिए। उनका कहना था कि यह पेड़ 100 साल से भी अधिक उम्र के हैं, जिन्हें काटा जाना उचित नहीं है। उन्होंने इन पेड़ों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here