अब सब मिलकर संभालेगे ट्रैफिक

0
893

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आज जारी किये गये आदेश के अनुसार पीक आवर्स के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी अपने—अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था संभालेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा आज जनपद देहरादून में अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि यातायात के बढते दबाव को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से चलाने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक तथा अपरान्ह 16.30 बजे से सांयः 18.00 बजे तक अपने—अपने क्षेत्रों में यातायात के दबाव वाले स्थानों पर निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए यातायात का सुचारू रूप संचालन सुनिश्चित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here