एप्पल के नाम पर नकली सामान बेचने वाले चार दुकानदार धरे गये

0
542

देहरादून। एप्पल के नाम पर नकली मोबाइल, कवर व अन्य सामान बेचने वाले चार दुकानदारों के यहां पुलिस ने छापा मारकर वहां से लाखों का नकली सामान जब्त कर दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एप्पल कम्पनी के ट्रेड मार्क मोबाइल एंव कापी राईट का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों की चैंकिग आर्थाेराइज कम्पनी ग्रिफिन आईपी सर्विस प्रा.लि. के कर्मचारी संदीप तवंर पुत्र महेन्द्र सिंह तंवर निवासी सुमेर नगर मानसरोवर जयपुर राजस्थान ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उसको व मेरी टीम को सुश्री भूमिका कंवर पुत्री मोहन सिंह भाटी निवासी छोटी महारानी की हवेली गंनगौरी बाजार जयपुर रास्थान, मंयक शर्मा पुत्र हरिश शर्मा निवासी सावरिया नगर छोटा बांगडदा रोड इन्दौर थाना एरोड्रम जिला इंदौर मध्यप्रदेश को एप्पल कम्पनी से सूचना मिली की देहरादून में कुछ दुकानदार एप्पल कम्पनी का नकली माल ग्राहकों को बेच रहे है उसने अपनी टीम के कर्मचारी के साथ थाना कोतवाली नगर देहरादून से पुलिस टीम को साथ लेकर चकराता रोड देहरादून में स्थित दुकान साई मोबाइल की चैकिंग के दौरान नकली एप्पल कम्पनी के नकली एप्पल मोबाइल कवर 77, नकली एप्पल मोबाइल यूएसवी केबल 9, नकली एप्पल मोबाइल चार्जर 2 लिखा है जिसमें से 1 एप्पल मोबाइल कवर परीक्षण हेतु निकालकर शेष मोबाइल कवर यूएसवी केवल एंव चार्जर को मौके पर सील किया गया इस दुकान के मालिक का नाम आकाश चन्द्रा पुत्र स्व. ओमप्रकाश चन्द्रा निवासी 84 मिलाप नगर रुडकी जनपद हरिद्वार, इसके बाद उसके आगे की दुकान गढवाल मोबाइल पता चकराता रोड देहरादून पर गये दुकानदार का नाम इंतजार हुसैन पुत्र मुक्तियाज अहमद निवासी शिवपुरी कालोनी अधोवाला थाना रायपुर देहरादून स्थित दौरान एप्पल कम्पनी के कुल नकली 170 एप्पल मोबाइल कवर जिसमें एक एप्पल मोबाइल कवर परीक्षण हेतु निकाल कर शेष कवरों को मौके पर सील किया गया इसके बाद तीसरी दुकान सतगुरु मोबाइल पर गये पता नारी शिल्प मार्ग चकराता रोड देहरादून जिसके मालिक का नाम शुभम नागपाल पुत्र संजय नागपाल निवासी आर्य नगर देहरादून जहां पर नकली एफ्पल मोबाइल कवर 190, नकली एप्पल मोबाइल बैटरी 8 जिसमे से एक मोबाइल कवर व एक मोबाइल की बैटरी बतौर परीक्षण हेतु निकालकर शेष को सील किया तथा इसके बाद गुरु कृपा मोबाइल की दुकान 34 चकराता रोड देहरादून पर गये जहां पर दुकानदार का नाम हरजित सिंह पुत्र अमरिक सिंह निवासी अंसारी मांर्ग देहरादून जहां पर नकली एप्पल मोबाइल कवर 127, नकली एप्पल यूएसवी केबल 13, व नकली एप्पल मोबाइल चार्जर 7 मिले जिसमें से एक—एक नकली मोबाइल कवर एप्पल, एक नकली यूएसवी केबल, एक नकली एप्पल मोबाइल चार्जर बतौर परीक्षण हेतु निकाल कर शेष को सील मौके पर किया गया। पुलिस ने चारों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here