नकली सोने की घडी दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह के चार लोग गिरफ्तार

0
424

देहरादून। नकली सोने की घडी दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 83 हजार रूपये नगद, एक अंगूठी, एक चेन, दो नकली घडी व स्विफ्ट कार बरामद कर ली।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने बताया कि लूनिया मौहल्ला निवासी रविन्द्र प्रसाद ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने निजी कार्य से चाट वाली गली से घंंटाघर की तरफ जा रहा था तभी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे अपनी बातों में उलझाकर सोनेे की घडी बेचने के नाम पर धोखाधडी से उसकी असली सोने की चेन ठग ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरें खंगाले तो पुलिस को एक स्विफ्ट कार में सवार चार लोगों को देखा गया। पुलिस ने कार के नम्बर से सर्विस सेंटरों से सम्पर्क किया जिसके बाद पुलिस को गाडी के स्वामी की डिटेल व फोन नम्बर प्राप्त कर लिये। एसपी सिटी ने बताया कि जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल नम्बर ट्रेस करने पर घटना के समय कार स्वामी का दून में होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति व कार नम्बर व फोन की लोकेशन के आधार पर पता चला कि कार व उसका मालिक हरिद्वार से नजीबाबाद, काशीपुर की तरफ गये है।
पुलिस टीम ने काशीपुर व नजीबाबाद में सीसीटीवी कैमरों को खंगालाते हुए पीछा किया गया तो जानकारी मिली कि उक्त सभी संदिग्ध नैनीताल के तल्लीताल स्थित एक होटल में ठहरे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तल्लीताल पहुंचकर होटल के बाहर से चारों संदिग्धों को स्विफ्ट कार के साथ पकड लिया गया। जिनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से एक चेन, अंगूठी व 83650 रूपये नगद व दो नकली घडी भी बरामद कर ली। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली क्षेत्र में हुई दो ठगी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम कश्मीरी लाल पुत्र कृष्ण लाल अरोडा निवासी सुदर्शन पाक्र मोती नगर दिल्ली, सुनील अग्रवाल पुत्र सूरज प्रकाश निवासी शाहदरा दिल्ली, नरेन्द्र कुमार पुत्र बिशनलाल निवासी महिला कालोनी गांधी नगर दिल्ली व अजय मैदान पुत्र तुला राम निवासी बसई धारापुर मोतीनगर पश्चिमी दिल्ली बताये। पूछताछ में उन्होने बताया कि वह अलग—अलग राज्यों में जाकर ठगी करते है। जिसमें भीडभाड वाले स्थानों में बुजुर्ग व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें अपनी बातों में फंसाकर लालच देकर नगली सोने की घडी को असली बताकर बेचने के नाम पर धोखाधडी से उनसे पैसे व ज्वैलरी ठग लेते हैं।
घटना के दौरान गैंग लीडर कश्मीरी लाल नकली सोने की घडी को असली बताकर बेचने की बात करता हैं एवं सुनील अग्रवाल अपने आपको सुनार बताता है व अन्य नरेन्द्र व अजय ग्राहक बनकर नकली घडी खरीदने की बात करते है जिससे कि पीडित उनके जाल में फंसकर लालच में आकर नकली सोने की घडी को खरीद लेता है।
पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here