February 19, 2025नई दिल्ली। दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है। नई सरकार में सीएम की रेस में आगे चल रहे प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री हो सकते हैं। वहीं रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के स्पीकर होंगे। रेखा गुप्ता बुधवार को साढ़े बारह बजे रामलीला मैदान में भव्य समारोह में शपथ लेंगी। उनके साथ मंत्रिमंडल का भी शपथ होगा। बीजेपी आलाकमान ने विधायक दल की बैठक के लिए वरिष्ठ नेता ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी। वहीं मौजूदा समय में देश की दूसरी महिला सीएम बन रही हैं. वो शालीमार बाग से विधायक हैं। उन्होंने आप नेता बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया है।
February 19, 2025देहरादून। हिमालय—गंगा—जल जीवन बचाओ अभियान एवं वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड सरकार को उत्तराखंड आंदोलन की भावना के अनुरूप भू कानून हेतु सम सामयिक कदम उठाने हेतु जन भावना की रक्षा का कार्य बताया है। इस कदम से भूमि की रक्षा तो होगी ही जल, जंगल और जमीन के मुद्दों का समाधान भी होगा। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड छोटा राज्य हो सकता है, लेकिन वैश्विक मानवीय सरोकारों की रक्षा में उत्तराखण्ड का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व है। भारत के 63: जल की आपूर्ति अकेला उत्तराखण्ड करता है। हिमालय और हिमालयी नदियों को बचाने में यह निर्णय एक मील का पत्थर साबित होगा।
February 19, 2025सत्र की अवधि बढ़ाने पर अड़ा विपक्ष अमर्यादित आचरण में माफी मांगे विपक्ष प्रीपेड मीटर के मुद्दे पर धरना—प्रदर्शन देहरादून। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जोरदार तकरार देखने को मिली। सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग पर अड़े विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया वहीं बीते कल विधायक मदन बिष्ट और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद के बीच हुई तकरार को लेकर सत्ता पक्ष ने अमर्यादित व्यवहार करने को लेकर विपक्ष से माफी मांगने की मांग की। यही नहीं प्रीपेड मीटर का विरोध कर रहे विपक्ष द्वारा सभी काम रोक कर इस पर चर्चा करने की मांग की। जिसे अस्वीकार करने पर सदन के अंदर और बाहर कांग्रेसियों ने खूब हंगामा व धरना प्रदर्शन किया।आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में सत्र की अवधि कम रखने का मामला उठाया और कहा कि एक दिन में 1 घंटे में किस तरह से विपक्ष द्वारा लगाये गये सवालों का जवाब सरकार दे सकती है। जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने व सुनने के लिए सरकार तैयार क्यों नहीं है। इस पर संसदीय मंत्री प्रेमचंद ने कहा कि सत्र का समय बिजनेस के हिसाब से तय किया जाता है इस पर विपक्ष के विधायक भड़क उठे और उन्होंने सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए।उधर आज सत्ता पक्ष ने भी कल संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ विधायक मदन बिष्ट द्वारा प्रयोग किए गए अमर्यादित भाषा व टीका टिप्पणी करने को लेकर माफी मांगने की बात कही, जिसे लेकर फिर खूब हंगामा हुआ। स्पीकर ऋतु खंडूरी ने भी इस दौरान विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि आप सभी लोग पढ़े लिखे हैं तथा आप यहंा जनता के सवाल व समस्याओं के समाधान पर चर्चा करने आते हैं लड़ने झगड़ने या गाली गलौज करने नहीं। विपक्षी सदस्यों को मर्यादित व्यवहार करना चाहिए।सदन में आज राज्य में लगाये जा रहे प्रीपेड मीटर को जनता का खून चूसने वाला मीटर बताते हुए विपक्ष ने सभी काम रोक कर इस पर चर्चा कराने की मांग की गई। जिसे स्पीकर ने नकार दिया तथा नियम 58 के तहत चर्चा करने की मंजूरी दी गई। विपक्ष का कहना है कि यह प्रीपेड मीटर लगाने की जरूरत क्यों आ रही है जब सरकार द्वारा अभी एक—डेढ़ साल पहले ही इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए गए हैं। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि इस मद पर 2027 करोड़ क्यों खर्च किए जा रहे हैं? जबकि पुराने मीटर ठीक काम कर रहे हैं इसे लेकर कांग्रेस विधायकों ने कहा कि वह जनता के हित में इन मीटरों को नहीं लगने देंगे। इसे लेकर कांग्रेस के विधायकों ने सदन के अंदर व बाहर जबरदस्त हंगामा किया।
February 19, 2025पौड़ी। पहाड़ो में नशा तस्करी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 10.3 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है।जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले सामान की तस्करी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को बैराज बाईपास तिराहे के पास दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 10.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मोहित रावत पुत्र संजय सिंह रावत, निवासी डुंग्रीपंथ श्रीनगर ,जनपद पौड़ी, मूल पता बड्यास्यूं काण्डा,जनपद रूद्रप्रयाग व अभिषेक रावत पुत्र आनंद सिंह रावत,निवासी परागडेरी उफल्डा, श्रीनगर बताया। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है। बरामद स्मैक की कीमत तीन लाख रूपये बतायी जा रही है।
February 19, 2025कैबिनेट ने नए भू—कानून को दी मंजूरी देहरादून। लंबे समय से राज्य में उठ रही सख्त भू कानून की मांग पर आज एक कदम आगे बढ़ते हुए सरकार ने नए भू—संशोधन कानून को मंजूरी दे दी है। खास बात यह है कि कैबिनेट द्वारा आज जिस भू—कानून संशोधन को मंजूरी दी गई है उस संशोधन विधेयक को सरकार इसी बजट सत्र में लाने जा रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज विधानसभा में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें नए भू—कानून संशोधन को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। अपेक्षा के अनुरूप तय किए गए नये भू कानून संशोधन के जरिए अब हिमाचल की तर्ज पर बाहरी लोगों के द्वारा जमीन की खरीद पर सख्ती से प्रतिबंध लग सकेगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद विपक्ष की लिस्ट से भू—कानून का एक मुद्दा अब कम हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस नए भू—कानून को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद कहा गया है कि उनकी सरकार राज्य और राज्य के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर लगातार काम कर रही है। नए भू कानून से राज्य के नागरिकों के हितों का संरक्षण तो होगा ही साथ—साथ राज्य को डेमोग्राफी चेंज के खतरो से भी बचाया जा सकेगा।उधर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि इससे राज्य में जमीनों की लूट—खसोट रोकी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जनहित में लगातार अच्छे फैसले ले रहे हैं। हम जो कहते हैं वह करते हैं। मुख्यमंत्री धामी ने जो कहा था वह कर दिया है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इस भू कानून संशोधन विधेयक को इसी सत्र में लाया जाएगा। इसमें क्या—क्या नए प्रावधान किए गए इसकी पूरी जानकारी तो इसे सदन में विधेयक आने पर ही पता चलेगी लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर राज्य के अन्य सभी 11 पर्वतीय जिलों में कृषि व बागवानी की जमीनों की खरीद पर पूर्ण पाबंदी का प्रावधान किया गया है। कोई भी बाहरी व्यक्ति इन जिलों में अब जमीन नहीं खरीद सकेगा। वही जो ढाई सौ वर्ग मीटर जमीन नगर क्षेत्र में खरीदने का प्रावधान था उसे भी वन टाइम कर दिया गया है सिर्फ एक ही बार एक व्यक्ति ढाई सौ वर्ग मीटर जमीन रहने के लिए खरीद सकेगा। हॉर्टिकल्चर और अन्य उद्देश्य के लिए खरीदी जाने वाली जमीनों के लिए अब सरकारी परमिशन लेना अनिवार्य होगा।इस नये भू—कानून के आने के बाद अब जमीनों की खरीद फरोख्त का काम आसान नहीं होगा। खास तौर पर अब उत्तराखंड में भी हिमाचल की तरह बाहरी लोगों के लिए जमीन खरीदना आसान नहीं होगा।
February 19, 2025पौड़ी। सड़क दुर्घटना में हुई बुलेट सवार युवक की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने दुर्घटना करके भागे ट्रक चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही जारी है।मामला श्रीनगर क्षेत्रांर्तगत डैम साइट स्वीत, श्रीकोट का है। जानकारी के अनुसार बीती 13 जनवरी की रात कोतवाली श्रीनगर पुलिस को सूचना मिली कि डैम साइट स्वीत, श्रीकोट में एक बुलेट मोटर साइकिल पर आग लगी है व बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों द्वारा मुकदमा लिखाये जाने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गयी। क्योंकि घटना रात में होने के कारण न तो कोई गवाह मिल पा रहा था और न ही यह स्पष्ट हो पा रहा था कि बाइक सवार खुद दुर्घटनाग्रस्त हुआ है या किसी अन्य वाहन द्वारा टक्कर मारी गयी है। इस पेचीदा सड़क दुर्घटना के मामले में जब पुलिस ने सीसी कैमरे खंगाले तो पता चला कि एक ट्रक उसी समय घटना स्थल के पास से गुजरा था जो रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था किन्तु वाहन संख्या का पता नहीं चल पा रहा था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा इस वाहन के बारे में जानकारी जुटायी गयी। जानकारी जुटाने पर टक्कर मारने वाले वाहन का किसी गैराज में वाहन की मरम्मत कराना भी प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा साक्ष्यों के संकलन तथा अथक प्रयासों व अन्य चालकों से पूछताछ के उपरांत उपरोक्त सड़क दुर्घटना में लिप्त संदिग्ध वाहन के बारे में पता लगाया गया। जिसके बाद पुलिस ने देर शाम ट्रक चालक को ऋषिकेश से ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।