कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी में हुए शामिल

0
142


कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था कि ये मेरी अंतरात्मा की अवाज है कि अब मुझे बड़े क्षेत्र में जाना चाहिए। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, आज मैंने एक नई दुनिया में अपना कदम बढ़ाया है, जो भी काम मुझे बीजेपी द्वारा दिया जाएगा उसका मैं पालन करुंगा। हमारा पहला मकसद पश्चिम बंगाल से खराब नीति वाली पार्टी को निकालना है, जिससे कि वे 2026 के चुनाव में वापसी न कर सके। बंगाल के अंदर बीजेपी की सरकार बनना बहुत जरूरी है। अपनी पार्टी द्वारा सौंपे गए सभी कामों को मैं ईमानदारी से निभाउंगा। अभिजीत गंगोपाध्याय ने मई 2018 में कलकत्ता हाई कोर्ट में जस्टिस का पद संभाला था। अभिजीत कभी उच्च बेंच के आदेशों को अंदेखा करने तो कभी मीडिया चैनलों में अपने बयान और इंटरव्यू देने को लेकर विवादों में रहे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उन्होंने कई आरोप लगाए हैं, इसके अलावा बंगाल के कथित शिक्षा घोटाले में भी उनका टकराव ममता सरकार से होता आया है। उन्होंने अपने एक साथी जज पर ही खास पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here