वन तस्कर को हिरासत से छुड़ाने का मामला, 2 गिरफ्तार 2 फरार

0
194

उधमसिंहनगर। वन विभाग की टीम के साथ मारपीट कर वन तस्कर को छुड़ाने के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती 26 जून को मलकीत सिह पुत्र कृष्णपाल सिह निवासी पीपलिया शक्ति फार्म थाना सितारगंज जिला उधमसिह नगर हाल वन रक्षक वन विभाग चौकी शहदौरा बरा थाना पुलभटृा द्वारा शहदौरा जंगल से वन उपज लकड़ी की तस्करी करने वाले दो लोगो को बाइक सहित रोका था जिसमे एक व्यक्ति नन्हे खान बाइक व लकड़ी का गठ्ठा छोडकर भाग गया था जबकि वन विभाग की टीम द्वारा गुड्डू खान को बाइक व लकड़ी के गठ्ठे सहित पकड़ कर चौकी लाया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान चौकी पर भागा हुआ नन्हे खान उर्फ राज खान अपने साथ शहदौरा के पूर्व प्रधान लाल खान व उसके बेटे सोहेल खान को लाठी डण्डो से लैस होकर पहुंचा और वन कर्मियों से मारपीट कर गुड्डू खान को छुडाकर ले गया। मामले मे वनकर्मी मलकीत द्वारा थाना पुलभटृा में आरोपी गुड्डू खान पुत्र अबरार खान, लाल खान पुत्र चांद खान, सोहेल खान पुत्र लाल खान व राज खान उर्फ नन्हे खान पुत्र चांद खान निवासी ग्राम अलीनगर थाना पुलभटृा के खिलाफ विभाग की चौकी में आकर वनकर्मियों के साथ लाठी डण्डो से मारपीट कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना तथा वन चौकी में गिरफ्तार आरोपी गुड्डू खान को छुडाकर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी गुड्डू खान उर्फ आरिफ पुत्र अबरार खान व राज खान उर्फ नन्हे खान पुत्र चांद खान निवासी अलीनगर को बीती शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में दो आरोपी लाल खान व सोहेल खान फरार है जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि फरार आरोपियों ने अपनी अंतरिम जमानत हेतु उच्च न्यायालय नैनीताल में स्टे हेतु अनुरोध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here