इजरायल में अलग-अलग स्थानों पर कई बसों में हुए विस्फोट

0
413




नई दिल्ली। इजरायल में एक के बाद एक कई बसों में विस्फोट होने की खबर सामने आई है। पुलिस ने इसे एक संभावित आतंकवादी हमला बताया है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। जांच के दौरान दो अन्य बसों पर अतिरिक्त विस्फोटक पाए गए हैं। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने एक बयान में कहा, “प्रारंभिक रिपोर्ट में यह आतंकवादी हमला प्रतीत होता है। अलग-अलग स्थानों पर कई बसों में विस्फोट होने की सूचना मिली है।” यह घटना उस समय हुई जब हमास ने गाजा से चार इजरायली बंधकों के शव वापस किए थे। बयान में कहा गया है कि संदिग्धों की तलाश के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता आसी अहरोनी ने बताया कि दो अन्य बसों पर भी विस्फोटक पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बमों में टाइमिंग डिवाइस लगी थे। पुलिस प्रवक्ता हैम सार्ग्रॉफ ने बताया कि इस बात की जांच जारी है कि क्या एक अकेले शखेस ने विभिन्न बसों में विस्फोटक लगाए थे या कई अपराधी इसमें शामिल थे। बत्त याम के मेयर ने बताया कि इन धमाकों में कोई भी घायल नहीं हुआ है।इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने केंद्रीय इजरायल में बसों पर हुए धमाकों के बाद एक सुरक्षा बैठक बुलाई है। नेतन्याहू को उनके सैन्य सचिव इन विस्फोटों के बारे में लगातार अपडेट दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here