टिहरी में मेडिकल कालेज की स्थापना का मामला आगे बढाः किशोर

0
307


नई टिहरी। विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी की आख्या के पश्चात मेडिकल कालेज की स्थापना का कार्य आगे बढेगा।
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा टिहरी में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए राष्ट्रीय आर्युविज्ञान आयोग नई दिल्ली के नवीन मानको के परीक्षण क पश्चात अपनी आख्या आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी है। जिससे मेडिकल कालेज का मसला कुछ आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से राज्य स्तर तक अग्रसारित हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मन्त्री, मुख्यमंत्री व प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर वह अनुरोध कर चुके हैं। सभी के सकारात्मक विचार हैं। आशा है, शीघ्र मेडिकल कालेज पर कार्य आरम्भ होगा। उसको ज्ञात हुआ है कि उनके साथी प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने भी मुख्यमंत्री से नई टिहरी में मेडिकल कालेज की स्थापना का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here