कांग्रेस का अंतर्कलह

0
120


अगर कांग्रेस को कोई हरा सकता है तो खुद कांग्रेसी ही हरा सकते है। अगर कांग्रेसी नेता इस सत्य से इत्तेफाक रखते हैं तो उन्हें इस सत्य को स्वीकार कर लेना चाहिए कि कांग्रेस की उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित जिन तमाम राज्यों में पराजय दर पराजय हो रही है तो इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है खुद कांग्रेसी नेता ही जिम्मेदार है। प्रदेश कांग्रेस के नेता जिस तरह से गुटबाजी में फंसे हुए हैं उससे न तो पार्टी की छवि सुधर पा रही है और न संगठन मजबूत हो पा रहा है। भले ही प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस बात का दावा करें कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है लेकिन यह सिर्फ सफेद झूठ है। पोस्टर—बैनरों में फोटो छपने से लेकर पार्टी के कार्यक्रमों में अपनी—अपनी ढपली और अपना अपना राग अलापने वाले कांग्रेसी नेता एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का कोई एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। जो इन नेताओं के आपसी मतभेद और मनभेदों को बताने के लिए काफी है। इसका ताजा उदाहरण है बीते निकाय चुनावों का, जिसके बाद कांग्रेस भवन में हुई बैठक के दौरान कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गये और एक दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप लगाने लगे। सच में अगर पूछा जाए तो कांग्रेस को उत्तराखंड में कमजोर करने में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए छिड़े घमासान ने ही सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है। स्व. एनडी तिवारी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद शुरू हुआ यह विवाद आज तक भी जारी है। 2012 के चुनाव परिणाम के बाद जब कांग्रेस सत्ता में आई तो दिल्ली से लेकर दून तक सीएम पद को लेकर जो जंग छिड़ी थी उसने हाईकमान को भी असहज कर दिया था। विजय बहुगुणा सीएम बन गए लेकिन उन्हें पूरे कार्यकाल टिकने नहीं दिया गया और हरीश रावत सीएम बन गए जिसका नतीजा पार्टी में बड़े विभाजन के रूप में सामने आया। यह हास्यास्पद बात है कि 2017 में तो कांग्रेस बुरी तरह हार ही गई, 2022 में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन चुनाव में सीएम की लड़ाई अपने चरम पर रही। यह हाल तब रहा जब सीएम पद के लिए लड़ने वाले भी खुद चुनाव नहीं जीत सके। हां एक बात जरूर है सच है की कभी हार न मानने वाले कांग्रेसी नेता सूबे में कांग्रेस को जरूर थका चुके हैं और यह थकान कभी कांग्रेस को जीतने नहीं देगी जब तक कि वह एकजुट नहीं होते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here