देहरादून। पति व बच्चों के साथ रह रही महिला के साथ दुराचार करने वाले पति के भंाजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बीते सात अक्टूबर को राजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाना राजपुर में तहरीर देकर बताया गया कि वह अपने बच्चो व पति के साथ राजपुर क्षेत्र में रहती है तथा महिला के पति का भांजा मनोज भी उन लोगो के साथ ही रहता है। बताया कि महिला का पति गार्ड की नौकरी करता है जिसकी ड्यूटी रात में होती है। पीड़िता के अनुसार पति का भांजा मनोज विगत एक माह से पीडिता के साथ बलात्कार कर रहा है। जिस सम्बन्ध जब उसने अपने पति का बताया तो पीडिता का पति भी पीडिता का साथ न देकर उल्टा अपनी पत्नी पर ही झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी मनोज की तलाश में जुटी पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि आरोपी मनोज मसूरी रोड पर बिजली कार्यालय के समीप देखा गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर की गयी पूछताछ में मनोज ने बताया कि वह राजपुर रोड के कॉम्प्लेक्स मे सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है तथा उसकी ड्यूटी दिन में रहती है तथा वह अपने मामा के घर पर ही रहता है। बताया कि उसके मामा सिक्योरिटी गार्ड में रात की ड्यूटी करते है। रात को घर पर केवल मामी व बच्चे होते है जिस कारण मैने बदनियती से अपनी मामी के साथ गलत कार्य को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।