यमन के पास एक और जहाज पर ड्रोन से हमला

0
190

नई दिल्ली। अरब सागर में इजरायल से संबंधित जहाज पर ड्रोन अटैक का केस अभी सुलझा भी नहीं है कि अब यमन के पास एक और जहाज को निशाना बनाया गया है। यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस के मुताबिक यमन के सलीफ बंदरगाह से करीब 45 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में बाब अल-मंडब स्ट्रेट (जलडमरूमध्य) के पास जहाज को निशाना बनाया गया है। यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस के मुताबिक लाल सागर में आगे बढ़ रहे इस जहाज के नजदीक अनमैन्ड एरियल व्हीकल का जोरदार धमाका हुआ। हालांकि, एजेंसी का दावा है कि जहाज को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है और चालक दल के सभी सदस्य भी सुरक्षित हैं। यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंसके अधिकारियों को कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह जहाज कहां से आ रहा था और किस तरफ जा रहा था। इसके अलावा इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है कि जहाज का ताल्लुक किस देश से है। हालांकि, बताया जा रहा है कि यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने जहाज के क्रू मेंबर्स को पहले ही एडवाइज दी थी कि वह यमन के करीब से गुजरते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here