आज करेंंगे रामलला के दर्शन, कल करेंगे धर्मशाला का उद्घाटन
देहरादून/अयोध्या। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से अपने दो दिन के अयोध्या दौरे पर रवाना हो गये है। वह आज रामलला और हनुमान गढ़ी जायेगें तथा कल अयोध्या में बनने वाली बहुउद्देशीय धर्मशाला के उदघाटन में शामिल होंगे।
आज 12.30 पर अयोध्या रवाना होने से पहले पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भगवान राम सभी की आस्था का केन्द्र है वह अपने बचपन से लेकर अब तक कई बार अयोध्या जा चुके है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से अब अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण हो रहा है उन्होने कहा कि रामलला को टेंट और तम्बुओं में देखकर दुख होता था लेकिन अब वह भव्य भवन में विराजमान होंगे। इसकी सभी को खुशी है।
मुख्यमंत्री धामी आज स्टेट प्लेन से अयोध्या रवाना हुए है तथा वहंा सरयू होटल में उनके ठहरने की व्यवस्था की गयी है वह आज 3.30 बजे अयोध्या पहुंच कर रामलला और हनुमान गढ़ी जायेंगे तथा कल उनका कार्यक्रम कुछ साधु संतो से मुलाकात करने तथा यहंा रामभक्तों के लिए बनने वाली बहुद्देशीय धर्मशाला के उदघाटन में भी शामिल होने का कार्यक्रम है। सीएम कल दोपहर अयोध्या से रवाना होकर शाम तक दून पहुंचेगे।